STAFF SELECTION COMMISSION
कर्मचारी चयन आयोग
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा वर्ष 2020 के सीजीएल परीक्षा के सभी चरणों का आयोजन सफलता पूर्वक करा लिया गया है और वर्ष 2020 सीजीएल का टियर-2 का आयोजन 28 व 29 जनवरी 2022 को आयोजीत होना था लेकिन आई आई एम टी मेरठ के सेंटर पर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने उस दिन उस सेंटर पर परीक्षा देने से इंकार कर दिया था उसके बाद कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र) के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया जीसमें उस सेंटर के सभी परीक्षार्थीयों का परीक्षा किसी दुसरे दिन कहा गया और साथ में यह भी बताया गया कि दिनांक 31 जनवरी 2022 को उस दिन के परीक्षा की तिथि घोषित किया जाएगा और 31 जनवरी 2022 को उस दिन के परीक्षा की तिथि 03 फरवरी 2022 को घोषित किया गया और 06 फरवरी 2022 को टीयर-3 को आयोजित किया गया ।
अब छात्रों के मन में आशंका बनी हुई है कि क्या होगा नॉर्मालाइजेशन में किसे फायदा होगा किसे नुकसान होगा।
उसी को लेकर छात्र बड़े उत्सुकता से आंसर की का इंतजार कर रहे हैं।
Download Answer Key : Click Here