जालौन जनपद के सन्दीप गौतम का B.H.U में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ चयन

जालौन जनपद के उरई निवासी स्व. महेश चन्द्र गौतम (सी.फो. उ.प्र. परिवहन निगम) के बेटे सन्दीप गौतम का चयन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (B.H.U Varanasi) में गैर-शैक्षणिक जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है।

 

कैसे हुआ चयन –

 

सन्दीप बताते है कि इस  पद के लिए विज्ञापन वर्ष 2019 में आया था और यह विज्ञापन से लेकर फाइनल सेलेक्शन तक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया था ।

इस पद के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा उन्होंने अलीगढ़ में दिया और दूसरा चरण की परीक्षा लखनऊ में सम्पन्न हुआ।

 

 

सन्दीप का शैक्षणिक पढ़ाई –

उन्होंने अपनी शिक्षा प्रारम्भिक हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट एस.आर. इण्टर कालेज उरई से की। स्नातक व परास्नातक की शिक्षा दयानन्द वैदिक कालेज (DVC- ORAI) बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी से की है।

 

 

सिल्वर मेडलिस्ट भी रह चुके हैं सन्दीप-

वर्ष 2016 में उन्होेने रेल परिवहन संस्थान नईदिल्ली से रेल परिवहन एवं प्रबंधन की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें वे दूसरे स्थान पर रहे जिसके लिए उन्हे रेल भवन नई दिल्ली में सिल्वर मेडल से नवाजा जा चुका है।

 

 

संदीप का आगे का लक्ष्य-

शिक्षा-स्नातक होने के साथ साथ ये भविष्य में शोधार्थी (Ph.d) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से करने के इच्छुक है। इसके लिए वे पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। सन्दीप ने कहा कि उनका परिवार उरई में रहता है जहां उनकी माताजी व भाई रहते हैं। बड़े भाई उ.प्र. परिवहन निगम में तथा क्रम में दूसरे भाई लैब टैक्नीशियन राजकीय मेडिकल कालेज उरई में कार्यरत है।

 

 

संदीप के सफलता का श्रेय –

अपनी सफलता का श्रेय वे अपनी माताजी एवं दोनों भाईयों जिन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए पूरा साथ दिया ।और गुरुजनो एवं दोस्तों एवं चाहने वालों को जिन्होने पूरी तरह बढ़ावा दिया मार्गदर्शक का काम किया।

सन्दीप गौतम की इस सफलता पर परिजन सहित शुभचिंतक, मित्र व रिश्तेदार काफी खुश हैं।

 

 

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 online

icc cricket online

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time live stats

crazy time live stats

Join Us