BHU Login

 

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना निवासी समाजसेवी मिथिलेश सिंह (पप्पू सिंह) की बेटी नेहा सिंह का चयन काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक लिपिक (कनिष्ठ सहायक) के  पद पर हुआ है।

 कैसे हुआ चयन-

नेहा सिंह बताती है कि इस  पद के लिए विज्ञापन वर्ष 2019 में आया था और यह विज्ञापन से लेकर फाइनल सेलेक्शन तक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के द्वारा ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया था ।

इस पद के लिए चयन परीक्षा दो चरणों में हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा उन्होंने कानपुर में दिया और और दूसरा चरण टाइपिंग टेस्ट वाराणसी में सम्पन्न हुआ

 

नेहा का शैक्षणिक पढ़ाई-

नेहा बताती है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से उनका नाता काफी पहले से रहा है,

उन्होंने अपनी शिक्षा B.H.U से ही ग्रहण की है स्नातक कोर्स बी.ए (मनोविज्ञान) और स्नातकोत्तर कोर्स
इंट्रीग्रेटेड रूरल एन्ड मैनेजमेंट से की है।

नेहा हाईस्कूल सेक्रेट हार्ट स्कूल मुहम्मदाबाद गोहना, इंटरमीडिएट लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ प्रथम डिवीजन व डिक्टेन्सन मार्क के साथ उत्तीर्ण है।

नेहा के गुरुजन व सभी सगे संबंधी कहते है कि वे शुरू से ही प्रारंभिक पढ़ाई व विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा रही है।

 

 

अन्य परीक्षायें भी पास की है नेहा –

वे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अंतर्गत लोवर P.C.S 2019 प्री भी क्वालीफाई की है जिसका मेंस परीक्षा अक्टूबर में होना है।

 

नेहा का आगे का लक्ष्य –

उसका ध्येय अभी लोवर P.C.S का मेंस निकालना है वे उसी की तैयारी में लगी है।

 

 

नेहा की सोच –

नेहा के आदर्श उसका परिवार व बड़े पिता धीरेंद्र सिंह ठीकेदार हैं जो मऊ में ही जज कालोनी के पास रहते हैं। नेहा ने कहा कि जिस पद या जिस क्षेत्र में आप काम करें, उसके अंतर्गत आने वालों का सहयोग करना लोगों की मदद करना ही आपका धर्म होना चाहिए।

 

 

नेहा को बधाई देने वालों का लगा तांता –

नेहा के इस सफलता पर परिजन सहित शुभचिंतक, मित्र व रिश्तेदार काफी खुश हैं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री, विधायक श्रीराम सोनकर, संजय तिवारी, दिनेश सिंह, सूरज सिंह, अमित दास (बप्पा) रणधीर, सुनील सिंह, कानूनगो संग्राम सिंह आदि शामिल रहे।

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 online

icc cricket online

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time live stats

crazy time live stats

Join Us