JPU Announced Shortlisted Candidates for Admission In UG Session 2021- 24
जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने जारी किया स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नमांकन के लिए प्रथम मेघा सूची
वर्ष 2021-2024 , के सत्र स्नातक प्रथम खंड में नमांकन के लिए जय प्रकाश विश्ववविद्यालय कि तरफ से आवेदन मांगे गए थे जीसमें वर्ष 2021-24 सत्र में नमांकन कराने वाले विद्यार्थींयों ने अपना अपना आवेदन भरा था उसके विश्वविद्यालय के द्वारा उस आवेदन में से अंको के आधार पर प्रथम मेघ सूची जारी किया गया है, यह मेघा सूची न्यूनतम अहर्ता वाले शैक्षणिक योग्यता के अंको के आधार पर तैयार किया गया है,
प्रथम मेघा सूची को देखने के लिए यहाँ क्लीक करें – Click Here
जीनका इस सूची में नाम नहीं है उनको घबराने कि कोई जरूरत नहीं क्योंकि यह प्रथम सूची है अभी आगे और भी मेघा सूची आयेगी।